WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, February 25, 2020

कोरोना वायरस : चीन ने जताया भारत का आभार, कहा- भारत के साथ मिलकर लड़ेंगे यह लड़ाई

पड़ोसी देश चीन से भारत के सम्बन्ध जैसे भी हो, विपदा की इस घड़ी में भारत ने चीन को  पूर्ण सहयोग का भरोसा देकर दुनिया को फिर एक बार मानवता का पाठ पढ़ाया. 
चीन से बढ़कर विश्वव्यापी संकट बनने की ओर अग्रसर कोरोना वायरस के असर से दुनिया भर के लोग भयभीत है. ऐसे में भारत सरकार की ओर से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर किसी भी प्रकार की सहायता का भरोसा दिया गया था. प्रधानमंत्री के इस सहयोग पर चीन की सरकार ने आभार व्यक्त किया है.
चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से दिए गये एक वक्तव्य में कहा गया है, ‘भारत की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जो समर्थन की बात कही गईउसके लिए हम धन्यवाद करते हैं. हम भारत और दुनिया के सभी देशों के साथ काम करने को तैयार हैंताकि इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ सकें’.

No comments: