WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, February 25, 2020

संघ का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा और समाज में समानता है : मोहन भागवत


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्य ध्येय  समाज में समानता और सनातन धर्म की रक्षा  है। इसी कारण सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम कर रहे हर संस्थान से संघ का जुड़ाव है। यह विचार देवघर के सत्संग आश्रम में लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संवयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने व्यक्त किया। सत्संग आचार्य के आमंत्रण पर सत्संग आश्रम पहुंचे सरसंघचालक जी ने आश्रम के कार्यों की सराहना की। यहां के बाद श्री भागवत देवघर के वैद्यनाथ धाम भी पहुंचे और पूजा-अर्चना की। देवघर में लगभग तीन घंटे समय बिताने के बाद वह दुर्गापुर के लिए रवाना हो गए। 
वैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचने पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो. सुरेश भारद्वाज व महामंत्री काíतकनाथ ठाकुर ने डॉ भागवत को भगवान भोलेनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहां भोलेनाथ के दर्शन के बाद श्री भागवत 20 मिनट रुके रहे और लोगों का हालचाल लेते रहे।

No comments: