अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक संपन्न हुई। भव्य राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की पहली बैठक में ही लाखों का दान मिला है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा ३० वर्ष पूर्व तैयार प्रारूप के अनुसार ही मंदिर निर्माण होगा।
बुधवार को संपन्न ट्रस्ट की पहली बैठक में ट्रस्टी उडुपी के पेजावर मठ के स्वामी विश्वप्रसन्नतीर्थ जी महाराज द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख का चेक सौंपा गया।
ट्रस्ट के आधिकारिक कार्यालय वरिष्ठ वकील व ट्रस्टी के. परासरन के घर पिछले दस दिनों में मंदिर निर्माण के लिए लाखों रुपये के चेक दान के रूप में प्राप्त हुए और 10 से 15 चेक ट्रस्ट को भी सौंपे जा चुके हैं।
अगली बैठक में घोषित होगी शिलान्यास तिथि
रामनवमी के दिन अयोध्या में कम से कम 15 से 20 लाख श्रद्धालु होते हैं। ऐसे में भीड़ को देखते हुए उसी दिन मंदिर निर्माण का शिलान्यास कराना उचित न समझकर उस दिन शिलान्यास का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया। मुहूर्त का निर्णय अगली बैठक में लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment