WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, February 22, 2020

काशी का जल संचय माॅडल अब पूरे प्रदेश में होगा लागू


काशी का जल संचय माॅडल अब पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस माॅडल के अन्तर्गत सरकारी हैण्डपम्प के पास ड्रम आधारित माॅडल पर सोक पिट्स का निर्माण, मनरेगा योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभार्थियों के तालाबों का निर्माण, नदियों की सफाई व पुनरुद्धार के साथ कम पानी वाली फसलों को प्रोत्साहन, घरों की छत पर जल एकत्रीकरण जैसे कार्य किये जाएंगे।
प्रशासन द्वारा वाराणसी में ‘‘संचय जल-बेहतर कल’’ अभियान चलाया गया था। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए। वाराणसी में अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र के 130 सरकारी भवनों, जिले के 1368 प्राथमिक विद्यालयों, आठ ब्लाक, तीन तहसील व 30 पुलिस स्टेशनों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई। हैण्डपम्प, बोरवेल, ट्यूबवेल व घरों के पास ‘ड्रम आधारित माॅडल’ पर सोक पिट का निर्माण कराया गया। यह प्रयोग जल स्तर बढ़ाने का बड़ा माध्यम बना।

No comments: