वाराणसी : अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी
में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 997. 10 करोड़ की 36 योजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इसके साथ ही महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। 16 फरवरी को वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री
उपकेंद्र समेत 14 परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे। इन योजनाओं से वाराणसी ही नहीं
नेपाल समेत प्रदेश से सटे सात राज्यों की जनता भी लाभान्वित होगी।
जनता को सौगात :
जनता को मूलभूत सुविधाओं की मिलेगी सौगात : ’स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी योजनाओं से जनता होगी निहाल
’पूर्वाचल के साथ ही पड़ोसी राज्यों को भी इसका मिलेगा लाभ, तैयारी पूरी
’महाकाल एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, 14 योजनाओं की रखेंगे नींव
काशी
हिन्दू विश्वविद्द्यालय में बढ़ी सुविधाएँ :
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल : काशी
हिन्दू विश्वविद्द्यालय में 18,373 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए 430 शैय्या वाले सुपर स्पेशिलिटी
अस्पताल का निर्माण पूर्ण हो चूका है। निर्माण एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
रही। प्रधानमंत्री ने 22 दिसंबर 2016 को इसका शिलान्यास किया था। अस्पताल में रेडियोलॉजी, न्यूरो विज्ञान, न्यूरो शल्य चिकित्सा, गैस्ट्रो, किडनी, मधुमेह, जलने से संबंधित इलाज, प्लास्टिक सर्जरी और हृदय रोग में
सुपर स्पेशिलिटी सेवाएं आदि क्षेत्र में जटिल रोगों को इलाज प्रदान करेगा ।
नवनिर्मित सात मंजिला अस्पताल पूरी तरह वातानुकूलित हैं। क्षेत्रफल लगभग 37000 वर्गमीटर है। 430 बेड,13 अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर, ओपीडी इत्यादि जैसी सुविधाएं
मरीजों को प्राप्त होगीं।
20 माह में तैयार 74 शैय्या युक्त मनोरोग अस्पताल :
काशी हिन्दू विश्वविद्द्यालय में
नवनिर्मित 74 शैय्या युक्त मनोरोग अस्पताल के निर्माण पर कुल 1800 लाख रुपये खर्च हुआ है। नेशनल
मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग वाराणसी द्वारा
निर्मित 74 शैय्या युक्त नवनिर्मित मनोचिकित्सा हॉस्पिटल का निर्माण किया गया
है। अस्पताल भवन का निर्माण लगभग 20 माह में पूर्ण किया गया है।
चिकित्सक व
कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन :
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सक
व कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन का भी निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री ने 22 दिसंबर 2016 को इसका शिलान्यास किया था। महामना
पं. मदनमोहन मालवीय कैंसर सेंटर, बीएचयू के अंतर्गत आवासीय भवनों का निर्माण (लागत -5814 लाख) हुआ है। कैंसर अस्पताल में
कार्यरत डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों को यह आवंटित होगा।
No comments:
Post a Comment